जमीन गिरवी रख बेटे को भेजा विदेश, दो साल बाद हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 01:15 PM (IST)

निहाल सिंह वाला, बिलासपुर (रणजीत बावा, जगसीर): गांव माछीके के एक नौजवान की कैनेडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। 21 वर्षीय नौजवान सन्दीप सिंह पुत्र जगसीर सिंह वड़िंग निवासी माछीके ज़िला मोगा जोकि दो साल पहले पढ़ाई करने के लिए कैनेडा में गया था।

बीती रात अपने काम से वापस आ कर स्नान करने लगा था तो दिल का दौरा पड़ने के कारण उसकी मौत हो गई। सन्दीप सिंह की मौत को लेकर गाँव में शोक का माहौल है। सन्दीप सिंह के पिता किसान है, जिसने अपनी ज़मीन और गहने गिरवी रखकर अपने पुत्र के बढ़िया भविष्य के लिए कैनेडा भेजा था। परन्तु भगवान् को कुछ और ही मंजूर था। गांव माछीके की ग्राम पंचायत और गाँव वासियों ने सरकार से मांग की कि सन्दीप सिंह की मृतक देह कैनेडा से वापस लाने के लिए मदद की जाए। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak