Farmer Protest: किसान आंदोलन को लेकर भावुक हुई सोनम बाजवा, कहा-''मेरे दादा जी...''

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्ली: खेती कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन पिछले कई दिनों से जारी है। किसानों का समर्थन करने के लिए जहां आम लोग पहुंच रहे हैं, वहीं पंजाबी गायक और अदाकार भी पहुंच रहे हैं। 

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सोनम बाजवा लगातार अपने सोशल मीडिया के द्वारा किसानों का समर्थन कर रही है। हाल ही में सोनम ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि यदि आज उसके दादा जी जिंदा होते तो वह किसान धरने पर बैठते..मेरी पृष्ठभूमि भी किसानी है। इसके अलावा सोनम ने कहा सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांगों को मानना चाहिए। यह भी कहा कि मुझे पंजाबी कलाकारों पर गर्व है कि इस घड़ी पर सब एक साथ खड़े हैं। 

जिद्द पर अड़े किसान
बता दें कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों किसान कड़ाके की सर्दी में पिछले लगभग चार सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर किसान पंजाब और हरियाणा से हैं। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर (सरकार के प्रस्ताव), हमने उनके साथ पहले बातचीत नहीं की थी।

Vatika