‘आप’ को लेकर बोले सोनी, चन्नी के नाम पर मोहर लगने पर सबकी बोलती हुई बंद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 03:26 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के उपमुख्य मंत्री ओ.पी. सोनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ‘आप’ पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया। उन्होंने कहा कि अब तक यह पार्टी लगातार कांग्रेस खिलाफ प्रचार कर रही थी कि उसके पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है और वह अलग-अलग चेहरों के आधार पर चयन लड़ रही है परन्तु राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मोहर लगा कर सभी विरोधी पार्टियों की जुबान बंद कर दी है।

यह भी पढ़ेंः भूपिंद्र हनी की पेशी जारी, कोर्ट ने ई.डी. को इस बात पर लगाई फटकार

सोनिया ने कहा कि अगर पंजाब के लोग अब भगवंत मान और चरणजीत सिंह चन्नी की आपस में तुलना करेंगे तो लोगों के सामने चन्नी का पलड़ा भारी रहेगा। चन्नी की कारगुजारी पंजाब की जनता पिछले तीन महीनों में देख चुकी है। चन्नी ने गरीबों और मध्यम वर्ग और व्यापारियों को अधिक से अधिक रियायतें दीं हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी की तरफ से चन्नी को सी.एम. फेस ऐलान करने के साथ ही आम आदमी पार्टी का गुब्बारा भी फट गया है।

यह भी पढ़ेंः सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत ने संभाली कमान, उतरी पिता के हक में

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और हिंदू और जाट सिख मिल कर अब कांग्रेस की जीत को यकीनी बनाएंगे। सोनी ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने दो चयन दौरों दौरान पंजाब में कांग्रेस के अंदर नी जान फूंक दी है और कांग्रेस के वर्कर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर सत्ता में आने पर अपने बाकी अधूरे कामों को पहल के आधार पर पूरा करेगी, जिसमें राज्यों में नशों पर रोक लगाना और शहरी क्षेत्रों में विकास के नए प्राजेकट लाना शामिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के आधार पर चयन मैदान में उतरी हुई है।

यह भी पढ़ेंः CM चन्नी के भांजे की कोर्ट में पेशी, ई.डी. कर सकती है यह मांग

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही पंजाब को आर्थिक विकास के मार्ग पर ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब की सरहद क्योंकि पाकिस्तान के साथ लगती हैं, इसलिए उनको पूरी उम्मीद है कि पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी जैसी बाहरी पार्टी को आगे लाकर नया प्रयोग नहीं करेंगे क्योंकि तजुर्बेकार लोगों के हाथों में ही शासन सत्ता पंजाबियों की तरफ से सौंपी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News