बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे सोनू सूद और मालविका सूद, PM मोदी के दौरे को लेकर कही ये बात
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 12:52 PM (IST)

मोगा (कशिश सिंगला): मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और उनकी बहन मालविका सूद पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए विभिन्न राहत सामग्री भेज रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने आज अपने आवास पर एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की मदद करनी चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी टीमें लगी हुई हैं जो अलग-अलग गांवों में जाकर ग्रामीणों की जरूरतों का जायजा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि आज वे लोगों तक कंबल, गद्दे और अन्य सामान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी के पंजाब दौरे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को पीएम मोदी का स्वागत करना चाहिए जो इस मुश्किल घड़ी में पंजाब के लोगों की समस्याएं सुनने आ रहे हैं।
उन्होंने बॉलीवुड और पंजाबी गायकों द्वारा की जा रही सहायता के संबंध में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ये भी कहा कि बाढ़ के कारण हुई तबाही का महीनों के बाद सही पता चलेगा जिसे लेकर उनकी टीम हल निकालने के लिए तैयार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here