पठानकोट हमले दौरान चर्चा में आए एस.पी. सलविंदर सिंह दोषी करार

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 07:02 PM (IST)

गुरदासपुरः पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन पर हमले के दौरान चर्चा में आए पंजाब पुलिस के एस.पी. सलविंदर सिंह को गुरदासपुर अदालत ने रेप केस में दोषी करार दिया है। सलविंदर सिंह को अदालत की तरफ से इस मामले में 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। फिलहाल गुरदासपुर पुलिस ने सलविंदर को हिरासत में ले लिया है।

गौरतलब है कि सलविंदर सिंह पर गुरदासपुर की रहने वाली एक महिला की तरफ से रिश्वत और रेप के आरोप लगाए गए थे। जिस आधार पर 3 अगस्त 2016 को सलविंदर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। सलविंदर सिंह के खिलाफ उक्त महिला के पति ने उस समय के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के संगत दर्शन प्रोग्राम में यह मामला सरकार के अधीन में लाया था कि सलविंदर ने उसके खिलाफ दर्ज केस रद्द करवाने के लिए उसकी पत्नी का रेप किया था और उससे 50 हजार रुपए भी मांगे थे।

Mohit