कमिश्नर साहिब, महानगर के प्रमुख स्पा सेंटर्स बन चुके है जिस्मफिरोशी के अड्डे

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 12:49 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): कमिश्नर साहिब, महानगर के प्रमुख व अधिकतर स्पा सेंटर्स में जिस्मफिरोशी का धंधा चल रहा है। कई स्पा सेंटर मसाज की आड़ में चकले बन चुके है। जहां पूर्व भारत की लगभग 30 प्रतिशत व 50 प्रतिशत उत्तर भारत की लड़कियां अवैध गतिविधियों का अंजाम दे रही है। अगर इन पर पूरी तरह से नकेल न कसी गई तो वो दिन दूर नही जब दिल्ली, मुंबई, कोलकता इत्यादि महानगरों में काम करने वाले सेक्स वर्कर की तरह लुधियाना में भी रेड लाइट एरिया की मांग उठने लगे। अधिकतर स्पा सेंटर्स के असली मालिक दूसरे शहरों में बैठे है जबकि ज्यादातर सैंटर्स का संचालन किराए के संचालक व संचालिकाएं कर रही है।

यहां हो रहा है अवैध व अनैतिक कार्य
महानगर के अधिकतर प्रमुख स्पा सेंटर्स थाना डिवीजन 5 के इलाके में है। इसके इलावा सराभा नगर, फिरोजपुर रोड़, माडल टाऊन, दुगरी, घुमार मंडी मात्र 5 ऐसे इलाके है। जहां महानगर के करीब 85 प्रतिशत स्पा सेंटर है।

सेंटर्स नियमों का नहीं करते पालन
अभी हाल ही में पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तुभ शर्मा ने स्पा सेंटर्स को निर्देश जारी किए है कि प्रत्येक ग्राहक की फोटो व पहचान लें। स्पा में काम करने वाले स्टाफ व थेरेपिस्ट की पुलिस वेरिफिकेशन करवाए व सेंटर्स में शराब व नशीले पदार्थ का सेवन न हो। इसके बावजूद महानगर के 2-4 स्पा सेंटर्स ही ऐसे है जो कि प्रोटोकॉल के अनुसार सेंटर्स का संचालन कर रहे है। जबकि अधिकतर सेंटर्स में सिर्फ और सिर्फ जिस्मफिरोशी का धंधा फल फूल रहा है।

तुहानू टैंशन लेन दी लौड़ नी, साडा पुलिस नू जांदा महीना
पंजाब केसरी की टीम जब स्पा सेंटर्स में ग्राहक बनकर गई तो काऊंटर पर किराए के संचालक ने कहा कि तुहानू टैंशन लेन दी लौड़ नी ,साडा पुलिस नू महीना जांदा है। तुसी आराम नाल कमरे च ऐश करो। यही हाल महानगर के अधिकतर स्पा सेंटर्स का है। ऐसा नहीं है कि इतना सब कुछ पुलिस प्रशासन की आंखो में धूल झौंक कर किया जा रहा है। जबिक यह अनैतिक व अवैध धंधा पुलिस की सैटिंग के साथ ही फल फूल रहा है। पुलिस कमिश्नर अगर निष्पक्ष जांच करवाए तो अधिकतर थाना प्रभारी खुडडे लाइन लग सकते है। इस सबंधी पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तुभ शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनसे संपर्क नही हो पाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News