खैहरा के सेना विरोधी बयान पर चीमा का तीखा वार

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 12:55 PM (IST)

संगरूर: पंजाबी एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल खहरा की तरफ से सेना पर दिए गए विवादित बयान की विपक्ष के नेता हरपाल चीमा ने निंदा की है। चीमा ने कहा कि आज जब इस दुख की घड़ी में पूरा देश शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ खडा है, उस समय सुखपाल खैहरा की तरफ से ऐसा बयान सेना का मनोबल गिराने वाला है।

चीमा ने कहा कि सुखपाल खैहरा या किसी और नेता को सेना विरोधी बयान देने से पहले सोचना चाहिए। बता दें कि सुखपाल खैहरा ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर लाइव होकर कहा था कि ताली एक हाथ से नहीं लगती।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर भी मानव अधिकारों के उल्लंघन के गंभीर आरोप लग चुके हैं, जिसमें महिलाओं के बलात्कार की घटनाएं भी सामने आ आई हैं। खैहरा ने कहा कि कश्मीर में लाखों की सेना के अलावा कई सुरक्षा एजेंसियां भी लगीं हुई हैं और उनसे भी ज़्यादतियां होती हैं। खैहरा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका तीखा विरोध हो रहा है।

Vatika