श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर कैप्टन की संगत को खास अपील

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 10:54 AM (IST)

चंडीगढ़: श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से उनको प्रणाम किया गया है। कैप्टन ने फेसबुक पर श्री गुरु अर्जुन देव जी को श्रद्धा के फूल भेंट करते हुए लिखा है कि श्री गुरु अर्जुन देव जी की समर्पण हमेशा हमारे दिलों में रहेगा और हमें यह याद दिलाता रहेगा कि जो शिक्षाएं उन्होंने हमें दीं हैं, उन का पालन करना हमारा फर्ज है। कैप्टन ने इस मौके संगत से अपील की है कि कोरोना महामारी की मुश्किल घड़ी में संगतें अपनी -अपने घरों अंदर रह कर गुरबानी के पाठ करे और सबके भले की अरदास करे जिससे मानव इस मुश्किल घड़ी में से जल्दी से जल्दी बाहर निकल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News