Weather Report: मौसम ले रहा है करवट, जारी हुआ विशेष बुलेटिन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 02:08 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग ने राज्य में मौसम को लेकर विशेष बुलेटिन जारी किया है। विभाग की ओर से यह संभावना प्रकट की गई है कि लुधियाना और नजदीकी इलाकों में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इन दिनों अधिकतम पारा 55 डिग्री सैल्सियस से 36 डिग्री सैल्सियस, जबकि न्यूनतम पारा 16 डिग्री सैल्सियस और 20 डिग्री सैल्सियस के बीच रह सकता है। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 54 प्रतिशत से 80 प्रतिशत, जबकि शाम को हवा में नमी की मात्रा 28 से 62 प्रतिशत रह सकती है। सर्दियां नजदीक आने के कारण मौसम रोज करवट बदल रहा है। पंजाब के ज्यादातर इलाकों में सुबह और शाम मौसम काफी सुहावना हो जाता है, हालांकि कई स्थानों पर दोपहर के समय अभी भी गर्मी रहता है।
 

Sunita sarangal