SGPC स्थापना दिवस के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में होंगे खास समागम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 02:04 PM (IST)

अमृतसर (दीपक, सुमित): सिक्खों की सिरमौर संस्था शिरोमणी गुरुद्वारा समिति का स्थापना दिवस के 100 वर्ष 15 नवंबर हो रहे है। इसको बड़े स्तर पर मनाने के लिए शिरोमणी समिति ने तैयारियां खींच ली हैं। स्थापना दिवस के 100 वर्षों को यादगार बनाने के लिए शिरोमणी समिति की तरफ से विशेष प्रोग्राम बनाए गए हैं। इन कार्यक्रमों को लेकर प्रधान गोबिन्द सिंह के नेतृत्व में शिरोमणी समिति की विशेष मीटिंग हुई। इस मौके प्रधान लोंगोवाल ने बताया कि शिरोमणी समिति की स्थापना के लिए लंबा संघर्ष किया, जिसको संगत तक ले जाने के लिए विशेष दस्तावेज़ तैयार किये जाएंगे। शिरोमणी समिति की स्थापना और इसकी महत्वता को लेकर एक संक्षिप्त पुस्तिका तैयार की जाएगी।

भाई लोंगोवाल ने कहा कि विशेष समागम के अलावा शिरोमणी समिति के इतिहास के साथ संबंधी चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। इस संबंधी एक चित्रकला वर्कशाप का भी प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि शिरोमणी समिति की शताब्दी संबंधी ऐतिहासिक गुरुद्वारों और शैक्षिक अदारों में समागम भी किये जाएंगे। इसके अलावा अगले साल आ रहे शौर्यगाथा ननकाना साहब के सौ वर्षों को भी विशेष तौर पर मनाया जायेगा। समिति की सभा दौरान शिरोमणी समिति के प्रबंध वाले ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान और ट्रस्टों आदि संबंधी अलग-अलग मामलों को भी विचारा गया और किए जाने वाले कामों को मंजूरी दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News