जेल में बरामद होने वाले मोबाइलों की जांच के लिए स्पैशल सैल गठित

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 03:43 PM (IST)

लुधियाना ( स्याल ): अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तुषार गुप्ता के नेतृत्व में जेल के अंदर बंदियों से बरामद होने वाले मोबाइल को स्कैन करने के लिए विशेष सेल का गठन किया गया है। 

पुलिस कमिश्नर लुधियाना कौस्तुभ शर्मा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहां की  जेल से लगातार बरामद होने वाले मोबाइल की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए एक विशेष सेल का गठन कर दिया गया है ताकि जेल के अंदर बैठे बंदियों  की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

जेल से बरामद होने वाले मोबाइल को स्कैन करके विशेष जांच करने की प्रक्रिया को भी अपनाएंगे और यह जानने का प्रयास करेंगे कि इस मोबाइल फोन को विगत में कौन इस्तेमाल कर रहा था और किस तरह के संदेश किस व्यक्ति विशेष को भेजे गए उपरोक्त जानकारी के आधार पर जेल से बाहर बैठे हुए अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा और जेल के अंदर बैठे उनके आकाओं का भी पुलिस को पता चल जाएगा

Content Writer

Vatika