इरादा कत्ल केस में रघुमीत सिंह सोढी पर स्पैशल कोर्ट ने तय किए आरोप

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 11:23 AM (IST)

गुरुहरसहाय(प्रदीप): पंजाब के कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी की उस समय मुश्किलें बढ़ गईं जब उनके पुत्र रघुमीत सिंह सोढी (रघु सोढी) के खिलाफ सैशन कोर्ट फिरोजपुर ने इरादा कत्ल केस में आरोप तय कर दिए। इस मामले की अगली सुनवाई 20 सितम्बर को रखी गई है। 

जानकारी के अनुसार 7 मई 2013 को बलजीत सिंह पुत्र मेहर सिंह वासी गांव मिरजा लक्खो के, तहसील गुरुहरसहाय, जिला फिरोजपुर अपने किसी मित्र को मिलने के लिए वाया गुद्दड़ ढंडी रोड नजदीक गुरुहरसहाय रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो आगे रघुमीत सिंह सोढी, रवि शर्मा तथा सुखपाल सिंह सफेद रंग की कार में सवार होकर आए। इस दौरान रघुमीत सोढी ने ललकारा मारा और बलजीत को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद उक्त व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से हमला करके उसको गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद जख्मी हालत में उसको अस्पताल में दाखिल करवाया गया परंतु संबंधित थाने की पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने इंसाफ के लिए शिकायत सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट गुरुहरसहाय में दायर की और उसके बाद यह मामला माननीय सैशन कोर्ट फिरोजपुर में विचाराधीन पहुंचा।
 

swetha