शिरोमणि कमेटी ने जारी किए सिख पहचान संबंधी विशेष दस्तावेज

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 09:16 AM (IST)

पटियाला(जोसन): सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिखों की पगड़ी पर सवाल खड़े करने के बाद और विदेशों में पहचान की दुविधा कारण सिखों को आती मुश्किलों के हल के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिख धर्म के अलग-अलग पहलुओं को दिखाता विशेष दस्तावेज आज पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरन सिंह टोहड़ा इंस्टीच्यूट बहादुरगढ़ में शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने जारी कर दिया है। 


अंग्रेजी में तैयार किए गए इस अहम दस्तावेज में सिख धर्म के इतिहास के अलावा सिख पहचान, सिखों के विदेशों में निवास के मूलभूत दौर संबंधी जानकारी, सिखों की विश्वसनीय प्राप्तियां, विदेशों में वर्तमान स्थिति, कारोबार, सिख संस्कृति की अमीरी, सिख ककारों समेत सिखों के अन्य धर्मों के लोगों के साथ भ्रातृभाव संबंधों की जानकारी दी गई है। इसमें पहली जंग से लेकर वर्तमान समय तक सिखों के इतिहास और विश्व स्तरीय प्राप्तियों का जिक्र किया गया है। इस के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजसी, सामाजिक, व्यापारिक, प्रशासनिक और धार्मिक क्षेत्र से संबंधित शख्सियतों के जिक्र को इसमें विशेष स्थान दिया गया। विदेशों में पुरातन समय से सिख गुरुद्वारों की स्थापना और उनकी तरफ से प्रत्येक के भले प्रति डाले योगदान को भी दिखाया गया है।

Sonia Goswami