जालंधर में विशेष जांच अभियान जारी, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने की चेकिंग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 05:04 PM (IST)

जालंधर: जालंधर में 15 अगस्त को देखते हुए पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को पूरे शहर में जांच अभियान चलाया गया। इस जांच के दौरान टीमों ने पासपोर्ट अधिकारी, कोर्ट परिसर, देवी तालाब मंदिर, रैनिक बाजार, दिलकुशा बाजार, बस स्टैंड सहित कुछ सरकारी कार्यालयों, बाजार स्थलों और धार्मिक स्थलों को भी कवर किया, जिसके बाद गुरु में विशेष जांच की गई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में 15 अगस्त 2021 को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है।

बीते दिन ही जारी किया था हाई अलर्ट
पंजाब के अमृतसर में आज बच्चों के टिफ़िन बॉक्स से बम मिलने के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है। कमिश्नरेट पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेड अलर्ट जारी जारी शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शहर की सुरक्षा के लिए रैंडम चेकिंग भी की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि किसी भी सदिंग्ध वस्तु को हाथ न लगाया जाए। इसके साथ-साथ पीजी और किराए के मकानों में रह रहे लोगों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने इस संबंध में एक व्हाट्सऐप नंबर 9646018201 भी जारी किया ताकि लोग अपने आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर पुलिस को सूचित कर सकें।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News