गुड़ के शौकीनों के लिए खास खबर, छापेमारी दौरान हुआ हैरानीजनक खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 04:08 PM (IST)

होशियारपुर : लोगों को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए कमिश्नर फूड एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डा. अभिनव त्रिखा और सिविल सर्जन डा. पवन कुमार शगोत्रा के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जतिन्द्र भाटिया और फूड सेफ्टी टीम ने के साथ लगते कस्बे हरियाना की ओर गुड़ की बेलनो की जांच की। चैकिंग के दौरान पता चला कि पुराने और खराब गुड़ का इस्तेमाल नया गुड़ बनाने में किया जा रहा था। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा 2 क्विंटल खराब गुड़ को मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया।

jaggery

उन्होंने बेलने वालों को हिदायत दी कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों से फास्ट फूड और अन्य खाद्य पदार्थों की भी जांच की और गुड़, चीनी, ड्राई खजूर, हल्दी और मंचूरियन के पांच सैंपल भरे गए। भरे गये सैंपलों को टैस्ट लैब खरड़ परीक्षण के लिए भेज दिया गया हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

डा. भाटिया ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर खाद्य पदार्थों की लगातार जांच की जा रही है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन मिलावटखोरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान में अपना योगदान दें, ताकि लोगों को उचित और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News