Punjab के ये Railway Station छावनी में तब्दील, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 05:50 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में डॉ. अखिल चौधरी एस.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब के निर्देशों तहत सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान जिले की चारों सब-डिवीजन श्री मुक्तसर साहिब, मलोट, गिद्दड़बाहा और लंबी स्थित रेलवे स्टेशनों तथा आसपास के इलाकों में पुलिस टीमों द्वारा एकसार चैकिंग की गई। यह ऑपरेशन डॉ. अखिल चौधरी एस.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब की निगरानी में चलाया गया। इस अभियान में 220 से अधिक पुलिस कर्मचारी शामिल रहे, जिन्हें अलग-अलग टीमों में बांटा गया था।
जहां जिला पुलिस द्वारा नशों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, वहीं जनता की जान-माल की सुरक्षा भी पुलिस की जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनों पर विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान पूरे इलाके को सील करने के बाद रेलवे स्टेशन और आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। स्टेशन पर मौजूद लोगों और उनके सामान की भी जांच की गई। पाइस ऐप की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों के आपराधिक रिकॉर्ड की तत्काल जांच की गई, जबकि वाहन ऐप के जरिए पार्किंग में खड़े पुराने वाहनों की भी जांच की गई।
एंटी सैबोटाज टीम द्वारा रेलवे प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, टिकट घर, पार्किंग और आसपास की बारीकी से जांच की गई। स्टेशन पर बैठे लोगों से पूछताछ भी की गई। एस.एस.पी. ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ऑपरेशन किए जाएंगे। ऐसे शरारती तत्व जो कानून का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नागरिकों की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है
जब लोग पुलिस के साथ मिलकर काम करते हैं, तभी समाज में वास्तविक बदलाव आता है। जनता से अपील की गई कि सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बनाए रखने और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करें। यदि किसी व्यक्ति से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here