पंजाब विधानसभा विशेष सत्र: अकाली दल का प्रदर्शन,AAP ने किया वॉक आउट

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 11:37 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा का 2 दिन का विशेष सत्र आज से आरंभ हो गया है। राज्यपाल बी.पी बदनौर ने भाषण देकर विषेश सत्र की शुरूआत की। राज्यपाल के भाषण के बाद अकाली दल ने पंजाब में चल रही 1 आर्थिक तंगी तथा बिजली कीमतों में की गई बढौतरी को लेकर झुनझुने बजाकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जताया। वहीं आप ने भी विशेष सत्र का  वॉक आउट किया।

वहीं विशेष सत्र अमृतसर से विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू नहीं पहुंचे। आपको बता दें कि विधासभा के विशेष सत्र को लेकर पंजाब सरकार अपनी मंशा पहले ही जता चुकी है कि वो नागरिकता संशोधन कानून (सी.ए.ए.), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एन.आर.सी.) और राष्ट्रीय आबादी रजिस्टर (एन.पी.आर.) के बारे में सदन की इच्छा के अनुसार कदम उठाएगी।  

swetha