पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज, हंगामेदार रहने के आसार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 09:41 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज होने जा रहा है। पंजाब के राज्यपाल द्वारा सत्र के एजेंडा बताने पर सरकार को मंजूरी दी गई थी। राज्यपाल को दिए गए जवाब में इस सत्र का एजेंडा जी.एस.टी., बिजली और पराली के मुद्दों बताएं गए पर संभावना जताई जा रही है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार इसी आड़ में विश्वास प्रस्ताव ला सकती है, जिससे इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। 


सत्र से एक दिन पहले पंजाब कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई थी। माना जा रहा है कि पंजाब सरकार बीजेपी पर 'ऑपरेशन लोटस' का आरोप लगाकर बहस करेगी। इससे पहले सरकार ने 22 सितंबर को विशेष बैठक बुलाने की तैयारी की थी, लेकिन 92 विधायक होने के बावजूद पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बैठक को असंवैधानिक बताते हुए मंजूरी नहीं दी। इसके बाद सरकार ने अपनी योजना में बदलाव किया और 27 सितंबर को जी. एस.टी. बिजली और पराली के मुद्दे पर बैठक बुलाने की तैयारी है।
 

Content Writer

Vatika