इस दिन आयोजित होगा पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 06:37 PM (IST)

चंडीगढ़: आज मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की तरफ से की गई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में श्री गुरु तेग बहादुर जी के ऐतिहासिक 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मंत्रिपरिषद ने 15वीं पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 3 सितंबर 2021 को एक दिन के लिए बुलाने का फैसला किया है। इस बारे में मुख्यमंत्री ने और जानकारी देते हुए कहा कि वह विशेष सत्र में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पंजाब के राज्यपाल वी.पी. बदनौर और पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह को अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे।

इस बैठक में लिए कई बड़े फैसले 
इस बैठक में आगामी चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने पंजाब के बेरोजगार युवाओं के लिए नई स्कीम को लांच किया है। इस नई योजना का नाम 'मेरा काम, मेरा मान' रखा गया है। इसमें युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान 2500 रूपए प्रति माह भी दिए जाएंगे। इतना ही नहीं इस बैठक में सरकार की तरफ से एक और बड़ा फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार ग्राम सेवकों की शैक्षणिक योग्यता को बढ़ा दिया है। सरकार ने ग्राम सेवकों के लिए अब ग्रेजुएशन को अनिवार्य कर दिया है। अब ग्राम सेवक बनने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News