इस दिन ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए जाएगी स्पैशल टूरिस्ट ट्रेन

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 10:45 AM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन यादव): कोविड-19 का प्रभाव कम होने के साथ ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आई.आर. सी.टी.सी.) की तरफ से ज्योतिॄलग यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। सफर के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग के साथ सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीङ्क्षनग की जाएगी। आई.आर.सी.टी.सी. के रीजनल मैनेजर एम.पी.एस. राघव ने बताया कि पठानकोट, बटाला, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना वाया चंडीगढ़ होते हुए स्पैशल टूरिस्ट ट्रेन 17 अक्तूबर को चलाई जाएगी। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को 6 धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि इसमें दो तरह के कोच लगाए जाएंगे। इस स्पैशल टूर पैकेज के लिए आई.आर.सी.टी.सी. की ओर से ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। पैसेंजर को रोज नाश्ता, दोपहर और रात का खाना मुहैया करवाया जाएगा। पैसेंजर से किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak