पंजाब से इस रूट के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्री दें ध्यान!
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 10:29 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): रेलवे द्वारा गर्मियों के मौसम में यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा और अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए अमृतसर-कटिहार के बीच समर स्पैशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। कुल 6 ट्रिप में उक्त समर स्पेशल ट्रेन नंबर 05736-05735 सेवाएं देगी।
05736 ट्रेन संख्या 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी। ट्रेन रात 9 बजे कटिहार से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05737 ट्रेन 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन दोपहर 1.25 पर अमृतसर से रवाना होकर अगले दिन रात 11.45 पर कटिहार पहुंचेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, राजपुरा, अंबाला छावनी, सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकेगी। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी ट्रेन का संचालन आवश्यक कारणों के चलते बदला यां रद्द किया जा सकता है, इसलिए यात्रा से पूर्व ट्रेन नंबर और समय की पुष्टि अवश्य कर लें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here