श्री आनंदपुर साहिब के लिए मंगलवार तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट व Timing
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 02:42 PM (IST)
रूपनगर (विजय शर्मा) : नॉर्दर्न रेलवे ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में होने वाले इवेंट्स के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें मंगलवार, 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब स्टेशन पहुंच जाएंगी। ट्रेन नंबर 04571/04572 बठिंडा-श्री आनंदपुर साहिब बठिंडा से सुबह 5:00 बजे चलेगी और दोपहर 12:00 बजे श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। वापसी में यह श्री आनंदपुर साहिब से दोपहर 12:30 बजे चलेगी और शाम 5:40 बजे बठिंडा पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों तरफ रामपुरा फूल, तपा, बरनाला, धूरी जंक्शन, नाभा, पटियाला, राजपुरा जंक्शन, सरहिंद जंक्शन, मोरिंडा जंक्शन और रूपनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल क्लास के कोच होंगे। ट्रेन नंबर 04573/04573 अमृतसर-श्री आनंदपुर साहिब अमृतसर से सुबह 09:50 बजे निकलेगी और दोपहर 03:40 बजे श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन श्री आनंदपुर साहिब से शाम 05:00 बजे निकलेगी और दोपहर 12:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ ब्यास जंक्शन, जालंधर सिटी, लुधियाना जंक्शन, मोरिंडा जंक्शन, रूपनगर पर रुकेगी। इस ट्रेन में ए.सी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

