गुरु नगरी में भी दोबारा शुरू हुई बसों की रफ्तार, चालक के लिए विशेष प्लास्टिक पर्दा

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 01:23 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): पिछले लगभग दो महीने से रुकी पंजाब भर में बसों की रफ्तार आज दोबारा शुरू हो गई है। इस दौरान गुरू नगरी अमृतसर से जालंधर और बटाला के लिए बसें रवाना हुई। बसें चलने का कोई निर्धारित समय नहीं है, जैसे -जैसे सवारियों आईं, उसी तरह बसें को रवाना किया गया। पहले दिन एक -दो सवारियों ज़रूर नज़र आईं परन्तु कहीं न कहीं लोगों अंदर कोरोना का डर था। साथ ही लोगों ने राज्य सरकार के बसें चलाने के फ़ैसले का स्वागत किया। 

लोगों का कहना है कि राज्य से बाहर जाने वाली बसें को भी खोल देना चाहिए। सवारियों ने बताया कि बस में से बैठने से पहले उन का विशेष चैकअप भी किया गया। इस के साथ ही चालक के लिए एक विशेष प्लास्टिक का पर्दा लगाया गया है ताकि वह किसी भी यात्री के संपर्क में न आ सके। यह बसें अमृतसर से जालंधर रूट पर चलेंगी और उस के बाद बटाला के लिए भी कुछ इस तरह के नियम रखे गए हैं। दूसरे तरफ़ आधिकारियों का कहना है कि पूरे सुरक्षा नियमों के अंतर्गत ही बस सेवा शुरू की गई है। 

Edited By

Tania pathak