तेज रफ्तार कार चालक ने सुरक्षा गार्ड पर चढ़ाई कार, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 05:44 PM (IST)

मोगा (आजाद) : गत दिवस बरनाला जालंधर हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने जो जालंधर की तरफ जाते समय टोल प्लाजा के बैरीयर को तोड़कर सुरक्षा गार्ड पर कार चढ़ा दी, जिससे वह घायल हो गया। गार्ड को सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार टोल-प्लाजा के अधिकारियों द्वारा इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को इसकी शिकायत की और जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर पुलिस द्वारा कार की तलाश शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें: जिमखाना चुनाव को लेकर जारी हुए सख्त निर्देश, भूल कर भी न करें ये काम

पुलिस द्वारा कार चालक को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टोल-प्लाजा पर मोगा की तरफ से कार जालंधर की तरफ जाते समय जब टोल-प्लाजा पर मुलाजिमों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो कार चालक ने अपनी कार रोकने की बजाए आगे बढ़ा दी, जिस पर वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड जरनैल सिंह ने कार को रोकने का प्रयास किया, तो इसी दौरान कार टोल बैरियर को तोड़कर उस पर चढ़ गई और कार चालक अपनी कार भगाकर ले गया। सी.सी.टी.वी. कैमरे में कार की फुटेज आने पर पुलिस द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इसकी सूचना दी गई और कार को पकड़ने का निर्देश दिया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कार मालिक का पता लगा लिया है और जल्दी ही कार को कब्जे में ले ली लेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 

News Editor

Urmila