यात्रियों की संख्या में कमी, स्पाईसजैट ने आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट की रद्द

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 11:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्क (सलवान): मंदी की मार झेल रहे एविएशन सेक्टर पर कोरोना वायरस कहर बनकर बरसा है। एयरलाइंस द्वारा देशभर में लगातार घटते यात्रीभार के चलते रोजाना फ्लाइट्स को एनवक्त पर रद्द किया जा रहा है। पहले जहां इसका असर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर देखने को मिल रहा था। वहीं अब घरेलू उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट  पर पिछले 03 दिनों से स्पाइसजैट फ्लाइट्स को यात्रीभार कम होने के चलते रद्द किया जा चुका है। ‌‌‍सोमवार को भी स्पाईसजैट फ्लाइट्स को यात्रीभार कम होने के कारण एनवक्त पर रद्द कर दिया। हालांकि स्पाईसजैट फ्लाइट्स रद्द करने के पीछ कोरोना वायरस को देखते हुए कुछ यात्री कहीं भी ट्रैवल करने से बच रहे हैं। कंपनी ने यह कदम कोरोना वायरस के कारण उठाया है।

Yaspal