कोहरे और धुंध ने रोकी Spicejet की रफ्तार, फ्लाइट 45 मिनट लेट

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 05:39 PM (IST)

जालंधर(सलवान): सर्दियों की दस्तक के साथ कोहरे और धुंध ने इस कदर अपना रंग दिखाना शुरू किया है कि रेलवे की ही नहीं हवाई यात्राओं की भी रफ्तार थमने लगी है। एक तरफ आए दिन जहां रेलवे विभाग को ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं वहीं रोजाना कई फ्लाइटस समय पर उड़ानें नहीं भर पा रही है।  

इसी के चलते आज आदमपुर से दिल्ली के लिए दोआबा क्षेत्र की इकलौती स्पाइसजैट फ्लाइट ने 45 मिनट देरी से उड़ान भरी। स्पाइसजैट फलाइट दिल्ली से आदमपुर 45 मिनट देरी से पहुंची। अमूमन स्पाइसजैट फलाइट का दिल्ली से आदमपुर आने का समय  सुबह 10 बजकर 5 मिनट का है और आदमपुर सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचती है। वहीं शुक्रवार को दिल्ली से आदमपुर फ्लाइट ने सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी और दोपहर 12 बजकर 05 मिनट  पर आदमपुर पहुंची। वहीं  आदमपुर से दिल्ली के लिए स्पाइसजैट फलाइट 45 मिनट देरी की वजह से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर चली और वह 45 मिनट देरी से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंची।  बता दें कि स्पाइसैट फलाइट आदमपुर से दिल्ली के लिए फलाइट  सुबह 11:40  पर चली और दोपहर 12: 50 पर दिल्ली पहुँचती है। 

Vatika