रोजाना लेट हो रही स्पाइसजैट फ्लाइट, यात्री सोच में टिकट लें या न लें

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 10:08 AM (IST)

जालंधर(सलवान): आदमपुर एयरपोर्ट से राजधानी दिल्ली के लिए स्पाइसजैट की एकमात्र फ्लाइट पूरे दोआबा क्षेत्र के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। स्पाइसजैट फ्लाइट फिर से पिछले दिनों से लगातार लेट हो रही है, जो शायद ही कभी अपने सही समय पर आई हो। वहीं शनिवार को स्पाइसजैट फ्लाइट 1 घंटा 5 मिनट देरी से उड़ी। अमूमन स्पाइसजैट फ्लाइट का दिल्ली से आदमपुर चलने का समय सुबह 10 बजकर 5 मिनट का है और आदमपुर सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचती है। 

स्पाइसजैट फ्लाइट दिल्ली से 55 मिनट देरी से सुबह 11 बजे चली और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर आदमपुर पहुंची। वहीं आदमपुर से फ्लाइट 1 घंटा 5 मिनट देरी की वजह से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चली और 1 घंटा देरी से दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंची। अमूमन स्पाइसजैट फ्लाइट आदमपुर से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर चलती है और दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है। आखिरकार फ्लाइट रोजाना लेट होने से अब यात्री टिकट लेने से पहले सोच रहे हैं कि टिकट लें यहां न लें, जिसे देखकर लगता है कि यात्री स्पाइसजैट फ्लाइट से अब मुंह मोड़ने लगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News