स्पाइसजैट की आदमपुर से जयपुर फ्लाइट 24 अगस्त तक रहेगी रद्द

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 04:20 PM (IST)

जालंधर(सलवान): लॉकडाऊन के दौरान घरेलु हवाई जहाजों की उड़ान पर पिछले लगभग 3 माह की लंबी पूर्ण बंदी के बाद जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से गुलाबी नगरी जयपुर एयरपोर्ट के लिए स्पाइसजैट की फ्लाइट 1 अगस्त से दोबारा आरंभ होने की उम्मीद थी लेकिन अब यह उम्मीद टूट गई है क्योंकि उक्त फ्लाइट 24 अगस्त तक रद्द कर दी गई है। 

दरअसल, स्पाइजैट एयरलाइन में यात्रियों की संख्या अभी भी कम है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कम यात्रियों के साथ फ्लाइट का संचालन करना घाटे का सौदा है। इस कारण जब तक आदमपुर से दिल्ली व जयपुर के लिए यात्रियों की संख्या में वृदि नहीं हो जाती, तब तक फ्लाइट आरंभ करना संभव नहीं है।

इसके 28 अगस्त से दोबारा आरंभ होने की उम्मीद है, क्योंकि स्पाइसजैट की यह फ्लाइट जयपुर-आदमपुर सैसेक्टर में सप्ताह में 4 दिन उड़ान भरा करेगी। फ्लाइट मंगलवार, बुधवार एवं वीरवार को संचालित नहीं होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News