आज से आदमपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी स्पाइसजैट, यह है विंटर शैड्यूल

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 12:11 PM (IST)

जालंधर(सलवान): लगभग आठ महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज से स्पाइसजैट लाइट जालंधर के आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने जा रही है। विंटर शैड्यूल के मुताबिक स्पाइसजैट लाइट जालंधर के आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार व रविवार को उड़ान भरेगी। लॉकडाउन दौरान मात्र दो बार ही स्पाइसजैट लाइट उड़ान भर सकी और यात्रियों की बुकिंग होने के बावजूद कई बार तकनीकी कारण बताते हुए स्पाइसजैट लाइट को रद्द कर दिया गया था।

वहीं अब 20 नवम्बर से 22 नवम्बर तक स्पाइसजैट लाइट एस.जी. 2404 सुबह 9.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और 10.30 बजे आदमपुर में पहुंचेगी। आधा घंटा आदमपुर में रुकने के बाद स्पाइसजैट लाइट एस.जी. 2405 सुबह 11 बजे आदमपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 12.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

27 नवम्बर से उड़ान का नया समय
20 नवम्बर से 22 नवम्बर सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरने के बाद 27 नवम्बर से नए विंटर शैड्यूल के मुताबिक स्पाइसजैट लाइट दोपहर 2.40 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और दोपहर 3.45 बजे आदमपुर पहुंचेगी। 20 मिनट आदमपुर में रुकने के बाद दोपहर 4.05 बजे आदमपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और शाम 5.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

आदमपुर से मुंबई स्पाइसजैट लाइट का समय बदला
त्यौहारी सीजन दौरान स्पाइसजैट लाइट द्वारा दोआबा वासियों को दीवाली का तोहफा दिया गया था। आदमपुर से मुंबई के लिए सीधी 25 नवम्बर से नई लाइट शुरू की गई है, जोकि रोजाना ही मुंबई के लिए चलेगी। दरअसल, मुंबई से चलने वाली स्पाइसजैट लाइट नंबर एस.जी. 2402 का पहले समय सुबह 10.05 बजे था और आदमपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 1.35 बजे पहुंचना था। स्पाइसजैट लाइट के नए शेड्यूल के मुताबिक स्पाइसजैट लाइट नंबर एस.जी.2402 सुबह 5.55 बजे मुंबई से उड़ान भरेगी और सुबह 9.20 बजे आदमपुर पहुंचेगी। 25 मिनट आदमपुर में रुकने के बाद स्पाइसजैट लाइट नंबर एस.जी. 2403 सुबह 9.45 बजे आदमपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 1.05 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News