पंजाब सरकार की नई पहल, बस स्टैंड पर मिलेंगी ये सुविधाएं!
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 11:58 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (अंकुर, धवन) : कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने चीमा मंडी स्थित खेल परिसर से सुसज्जित अत्याधुनिक बस स्टैंड जनता को समर्पित किया।
उन्होंने कहा कि 5.06 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह अत्याधुनिक बस स्टैंड 16,555 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला है, जो बुनियादी ढांचे को एक सामुदायिक केंद्र के रूप में पुनर्परिभाषित करता है, जो केवल परिवहन सुविधा से परे है। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं से लैस अपनी किस्म का पहले बस स्टैंड मॉडल के तौर पर जनता ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर अधिकतम लाभ उठा सकें और उनके युवाओं को सशक्त बना सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here