श्री आनंदपुर साहिब में 350वें शहादत दिवस पर हाई-टेक सुरक्षा, 24 घंटे रहेगी निगरानी

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 11:38 AM (IST)

जालंधर/चंडीगढ़ (धवन) : सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एस.एस.पी) रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने  बताया कि पवित्र नगरी श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस संबंधी समारोहों में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की निर्बाध सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 300 हाई-रेज़ॉल्यूशन, एआई-आधारित फेस रिकॉग्निशन सीसीटीवी कैमरों का सुदृढ़ नैटवर्क लगातार निगरानी करेगा।

आगामी रविवार से मंगलवार तक होने वाले मुख्य आयोजनों के लिए तैयार मजबूत और तकनीक-आधारित सुरक्षा ब्लूप्रिंट की जानकारी देते हुए एसएसपी गुलनीत खुराना ने बताया कि सभी सुरक्षा कार्यों के लिए एक अत्याधुनिक कमांड सेंटर स्थापित किया गया है, जो नियंत्रण हब के रूप में कार्य करेगा।

यह हाई-टैक कंट्रोल रूम एक व्यापक निगरानी प्रणाली से जुड़ा है, जिसमें 300 ए.आई.-आधारित फेस रिकॉग्निशन कैमरे, निरंतर ट्रैकिंग के लिए 10 पैन-टिल्ट-जूम (पी.टी.जैड) कैमरे और सभी प्रवेश व निकास बिंदुओं पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ए.एन.पी.आर.) के 25 कैमरे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूरे शहर की विस्तृत हवाई निगरानी के लिए 7 समर्पित ड्रोन टीमों को भी तैनात किया गया है।

एस.एस.पी. ने आगे बताया कि कड़े प्रबंधन और त्वरित समन्वय को सुनिश्चित करने के लिए पवित्र नगरी श्री आनंदपुर साहिब को योजनाबद्ध तरीके से 25 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर अपने सब-कंट्रोल रूम और हैल्प डैस्क के साथ एक स्वतंत्र सुरक्षा यूनिट के रूप में काम करेगा, जिससे मुख्य कमांड सैंटर को लगातार वास्तविक समय की जानकारी और वीडियो फीड प्राप्त होती रहेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि सुचारू ट्रैफिक प्रबंधन और संगत के आवागमन को आसान बनाने के लिए जिला पुलिस ने आई.आई.टी. रोपड़ के सहयोग से सभी पाॢकग क्षेत्रों की रियल-टाइम डिजिटल मैपिंग का प्रबंध किया है। यह प्रणाली भीड़ से बचाव के लिए पार्किंग स्थानों की लाइव अपडेट उपलब्ध कराएगी, जिससे संगत को सुविधा होगी और यातायात प्रबंधन भी कुशलतापूर्वक हो सकेगा। इसके साथ ही पार्किंग स्थलों, कार्यक्रम स्थल और टैंट सिटीज के बीच संगत की आवाजाही के लिए 24 घंटे शटल बस सेवा सक्रिय रहेगी।

एस.एस.पी. ने दोहराया कि शहादत शताब्दी समारोहों के सुचारू आयोजन के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और वरिष्ठ अधिकारी लगातार जमीनी स्तर पर निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी पुलिस कर्मचारियों को संवेदनशीलता, विनम्रता और श्रद्धा के सर्वोच्च मानकों के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News