पंजाब में कोरोना वायरस का कहर, श्री आनंदपुर साहिब शहर को किया सील

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 09:45 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब(विजय): प्रदेश में कोरोना वायरस से जिला शहीद भगत सिंह नगर के गांव पठलावा के एक व्यक्ति की हुई पहली मौत के बाद शक की सूई गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब की तरफ घूमने से प्रशासन द्वारा प्रात: पूरे शहर को सील कर दिया गया तथा दुकानदारों को दुकानें खोलने से सख्ती से मना कर दिया, जिस कारण यहां सारा दिन दहशत का माहौल बना रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पठलावे का मृतक व्यक्ति होला मोहल्ला के दौरान यहां के मोहल्ला नई आबादी के एक घर, किला आनंदगढ़ साहिब तथा अन्य कई स्थानों पर 3 दिन तक लगातार आता-जाता रहा तथा जब उक्त व्यक्ति की इस भयानक बीमारी कारण मौत हो गई तो समूचा मामला सामने आने उपरांत प्रशासन द्वारा एस.डी.एम. कन्नू गर्ग की अगुवाई प्रात: एमरजैंसी बैठक की गई, जिसमें पुलिस प्रशासन तथा सारे विभागों के अधिकारियों ने शमूलियत की। बैठक में लिए फैसले के मुताबिक शहर की सभी दुकानें बंद रखने, शहर को आते-जाते सारे रास्ते सील करने तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों का गठन करने उपरांत इन टीमों द्वारा घर-घर जाकर शहरवासियों को जागरूक करने तथा सावधानियां बरतने के लिए जागरूक करने का फैसला किया गया।

शहर में मॉक ड्रिल करवाई जा रही है: एस.डी.एम.
शहर में बने इन हालातों से निपटने संबंधी किए प्रबंधों की जानकारी देते हुए उप-मंडल मैजिस्ट्रेट कन्नू गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए शहर में मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। शहर की समूह मार्कीट बंद करवा दी गई है तथा शहरवासियों को अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित करने तथा हर तरह की सावधानियां बरतने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के समूह वार्डों में 51 मैडीकल टीमें भेजी गई हैं, जिनमें 4 टीमों पर सुपरवीजन के लिए एक डाक्टर नियुक्त किया गया है। शहर में लगभग 4,100 घर हैं, जिन्हें कवर करने के लिए 2 दिन लगने का अनुमान है।
 

Vaneet