श्री आनंदपुर साहिब के पांच प्यारा पार्क में स्थापित खंडा स्तंभ से गिरा नीचे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2016 - 08:13 PM (IST)

रूपनगर(विजय): पवित्र नगरी श्री आनंदपुर साहिब के स्थापना दिवस के मौके पर पांच प्यारा पार्क में लगाया गया खंडा साहिब स्तंभ से नीचे गिर गया। वर्णनीय है कि 81 फीट ऊंचे खंडा साहिब का उद्घाटन श्री आनंदपुर साहिब के 350 वर्षीय स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा किया गया था। करीब 3 टन भारी इस स्टील के खंडे को कारसेवा द्वारा स्थापना दिवस मनाने वाले दिन जल्दबाजी में बनाए गए स्तंभ पर लगाया गया था। 

इस स्तंभ को बाद में राजस्थानी मार्बल लगाने की भी योजना थी। यह खंडा कुछ दिनों से एक तरफ को झुक गया था जिसके संबंध में समाचार प्रकाशित हुए परंतु फिर भी किसी भी विभाग ने प्रयास नहीं किए, जिसके कारण अब यह खंडा गिर गया है। श्री आनंदपुर साहिब केसगढ़ साहिब तथा खालसा विरासत देखने आ रहे श्रद्धालुओं तथा यहां के निवासियों में इसको लेकर काफी रोष पाया जा रहा है। सिख संगठनों तथा श्री आनंदपुर साहिब निवासियों ने प्रदेश सरकार से मांग की कि सिख पंथ की चड़दी कला के प्रतीक उक्त खंडे को पहल के आधार पर स्थापित किया जाए। 
 

Vaneet