श्री दरबार साहिब बेअदबी मामलाः परगट सिंह ने इस घटना को लेकर दिया यह बयान

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 04:10 PM (IST)

जालंधर (सोनू): श्री दरबार साहिब और कपूरथला के निजामपुर मोड़ पर स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में घटी बेअदबी की घटना की कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने सख्त शब्दों में निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पंजाब का माहौल खराब करने के लिए यह बहुत बड़ी साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र स्थानों पर ऐसी घटनाओं का होना बेहद ही घिनौनी हरकत है। 

परगट सिंह ने कहा कि उनको लगता है कि हो सकता है कि अमृतसर श्री दरबार साहिब में जिस व्यक्ति की तरफ से बेअदबी की घटना की गई, वह पागलपन का शिकार भी हो सकता है या फिर सोची-समझी साजिश भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसकी एजेंसियों की तरफ से गहराई के साथ जांच होनी चाहिए। जांच एजेंसियों को लेकर परगट सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद उनके इंस्टीट्यूशन को मार दिया है, जोकि डेमोक्रेसी में सबसे बड़ा खतरा है। आजकल जांच एजेंसियों के हालात ठीक नहीं हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila