श्री दरबार साहिब में विदेशों से आने वाली संगत के लिए शुरू हुई ये सुविधा

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 10:20 AM (IST)

अमृतसर (दीपक): सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के लिए विदेशों से पहुंचने वाली संगत की सुविधा के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की और से सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है। यह सहायता केन्द्र सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के घंटा घर के प्रवेश द्वार की और बनाया गया है। इसकी शुरूआत आज अरदास के उपरान्त शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी और अन्य प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में की गई। 

इस अवसर पर एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने कहा कि सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में रोजाना बड़ी संख्या में संगत नतमस्तक होती है, जिसमें विदेशों से आने वाली संगत भी मौजूद होती है। उन्होंने कहा कि संगत की सुविधा के लिए चाहे पहले ही सूचना केन्द्र स्थापित है, जहां प्रमुख हस्तियों और संगत को श्री दरबार साहिब के बारे बहुमूल्य जानकारी प्रधान करवाई जाती है पर अन्य देशों की संगत को भाषा की समस्या बनी रहती है। इसके लिए विदेशों से आने वाली संगत को जानकारी देने के लिए विशेष सहायता केन्द्र खोला गया है। ऐडवोकेट धामी ने कहा कि यह सहायता केन्द्र विदेश से आने वाली संगत के लिए कार्य करेगा, जिससे विदेशों से आने वाली संगत को लाभ मिल सकेगा । यहां सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के इतिहास, यहां स्थित अन्य स्थानों, लंगर, सराएं और अन्य जरूरी सेवाओं के बारे जानकारी दी जाएगी।

Content Writer

Vatika