श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर से मिला व्यक्ति का श/व, फैली सनसनी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:14 PM (IST)

बटाला (साहिल): पुराने कॉरिडोर गेट की तीसरी मंजिल से एक युवक का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला है। इस संबंध में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ. गुरदर्शन सिंह ने बताया कि युवक लवप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी डेरा बाबा नानक विगत 14 नवम्बर को शाम करीब 6 बजे घर से निकला था, जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिवार के सदस्यों ने अगले दिन पुलिस स्टेशन में इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एस.एच.ओ. ने बताया कि उक्त युवक का शव कल शाम पुराने कॉरिडोर गेट की तीसरी मंजिल से रहस्यमय परिस्थितियों में पड़ा मिला है, जहां युवक मृत अवस्था में पड़ा था। आगे जानकारी देते हुए थाना प्रमुख गुरदर्शन सिंह ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News