एस.एस.पी. सिद्धू की बेहतरीन पहल, स्कूली बच्चों का इस तरह से बढ़ाया हौसला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 08:15 PM (IST)

संगरूर (सिंधवानी): वैशाखी के पवित्र त्यौहार मौके आज जिला संगरूर के स्कूली बच्चों ने जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिंह सिद्धू के दफ्तर का दौरा किया और दफ्तार का कामकाज जाना। जिला पुलिस प्रमुख सिद्धू ने भी बच्चों की अच्छी खातिरदारी की। उन्होंने बातचीत करते कहा कि आज मुझे स्कूली बच्चों को मिल कर बहुत बढिय़ा लगा। ये बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। यदि हम इन बच्चों को उत्साहित करेंगे तो यह बच्चे आगे जाकर अफसर बनकर देश का भविष्य बदल सकते हैं।

श्री सिद्धू ने जब इन बच्चों से पूछा कि भविष्य में आप क्या बनना चाहते हो तो इन बच्चों ने कहा कि हम एस.एस.पी. बनना चाहते हैं, तो मैंने उनको अपनी सीट पर बैठाकर कुछ पल के लिए ही सही जिला पुलिस प्रमुख बनने का मौका दिया। उन्होंने कहा स्कूली बच्चों को जिला पुलिस प्रमुख की सीट पर बैठाकर मैंने उनसे पूछा कि एस.एस.पी. बन कर अब क्या करोगे तो बच्चों ने कहा कि हम क्राइम को रोकेंगे। उन्होंने कहा मेरे लिए यह वैशाखी का सबसे बड़ा तोहफा था और मैं जिला संगरूर के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की अरदास करता हूं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Content Writer

Subhash Kapoor