एस.एस.पी. ने पद संभालते ही 2 सप्ताह में हासिल की बड़ी कामयाबी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 04:50 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल, लीलाधर): जिला एस.एस.पी. ने डेढ़ करोड़ से अधिक की हेरोइन, 23 मोटरसाइकिल, 40 किलो चूरा-पोस्त बरामद करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिला फाजिल्का पुलिस ने एस.एस.पी. भुपिन्दर सिंह सिद्धू की तरफ से 2 सप्ताह पहले अपना पद संभालने के बाद में बड़ी संख्या में चोरी हुए मोटरसाइकिल, नशीले पदार्थ पकड़े हैं। पत्रकारों के साथ बातचीत करते सिद्धू ने बताया कि बीते दिन पुलिस ने सोना सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव मसतूवाला, चमन सिंह उर्फ बबलू निवासी हिठाड़ और सुमित कुमार निवासी गोबिंद नगरी जलालाबाद को डिजायर कार समेत काबू कर उनके पास से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़ी गई हेरोइन का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत सवा करोड़ रुपए से अधिक है। 

यह भी पढ़ेंः महिला के दूसरे विवाह को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, आखीर में सामने आई ये बात

सिद्धू ने बताया कि इसके अलावा रामजी लाल निवासी गांव सप्पां वाली को कार मारुति-सजूकी समेत काबू कर उसके पास से 40 किलो पोस्त-चूरा बरामद किया है। उसके खिलाफ थाना सिटी अबोहर 2 में केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही बलदेव सिंह निवासी गांव कमरेवाला, गुरविन्दर सिंह वासी ढाणी प्रेम सिंह, पप्पू सिंह, गुरदास सिंह उर्फ लाला, मनजीत सिंह उर्फ मंगू, सुखविन्दर सिंह उर्फ सुखा निवासी गांव हौज खास को काबू कर उसके पास से 12 मोटरसाइकिल बिना नंबर के बरामद किया। इनके खिलाफ थाना सदर फाजिल्का में केस दर्ज किया गया है। सिद्धू ने बताया कि विक्की और जतिन्दर कुमार उर्फ पंडित दोनों निवासी अबोहर को काबू कर इनके पास से 6 मोटरसाइकिल बरामद करके थाना सिटी-1 अबोहर में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा मुलजिम सुरजीत सिंह उर्फ छोटा निवासी गांव फत्तू वाला थाना सदर जलालाबाद को काबू करके उसके पास से 4 मोटरसाइकिल बरामद कर कर थाना सिटी फाजिल्का में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली से हुए समझौते को लेकर सुखबीर बादल ने मान सरकार पर साधा निशाना

इसके साथ ही थाना सिटी पुलिस ने राकेश कुमार उर्फ केसी, सुखचैन सिंह उर्फ मन्नु, गुरदीप सिंह उर्फ दीपू तीनों निवासी नवां सलेमशाह को काबू करके इनके पास 1 मोटरसाईकल बरामद किया। इस तरह मुलजिमों से चोरी के कुल 23 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चोरी हुए मोटरसाइकिल जिनकी पहचान होने पर इस इलाके के निवासियों को प्रक्रिया पूरी होने बाद में दिए जाएंगे। सिद्धू ने यह भी बताया कि नाजायज शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ अलग-अलग टीमें बना कर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि महालम में 35 भट्ठियां बरामद करके 25,000 लीटर लाहन और 60 बोतलें शराब को नष्ट किया गया। पत्रकारों की तरफ से पूछे जाने पर कि गांव महालम जो कि देसी शराब निकालने के लिए बदनाम है, में लोगों को इस काम से छुड़वाने के लिए उनका पुनर्वास किया जाये तो सिद्धू ने बताया कि वह इस सम्बन्धित फाजिल्का के डी.सी. के साथ बातचीत करेंगे। इस मौके एस.पी. अजय राज सिंह और सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज अमरिन्दर सिंह गिल भी उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila