SSP का चेक पोस्टों पर औचक दौरा, ड्यूटी पर तैनात इंस्पैक्टर पर हुआ सख्त एक्शन
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 02:21 PM (IST)
पंजाब डेस्क: मोहाली में चेक पोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर की बड़ी ये लापरवाही सामने आई है। मोहाली में एस.एस.पी. ने औचक दौरा किया। इंस्पेक्टर ड्यूटी दौरान गाड़ी में सोया हुआ था जिस पर एस.एस.पी. दीपक पारिक ने सख्त एक्शन लेते हुए भूपिंदर सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि एस.एस.पी. ने चंडीगड़, हरियाणा व हिमाचल में चेक पोस्टों पर औचक दौरा किया। चैकिंग दौरान उक्त इंस्पेक्टर जिसकी मोहाली चेक पोस्ट पर ड्यूटी थी, वह इस दौरान अपनी गाड़ी में सो रहा था जिस पर सख्त कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं एस.एस.पी. ने आदेश जारी किए हैं कि सभी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी और जिम्मेदारी से निभाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here