राजिंद्रा अस्पताल में कोरोना पीड़ित महिला का उपचार करने वाला स्टाफ आइसोलेट

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 01:48 PM (IST)

पटियाला (जोसन): ‘कोरोना ’ पीड़ित लुधियाना निवासी पूजा नामक महिला का राजिन्दरा अस्पताल में इलाज करने वाले स्टाफ को  ‘आईसोलेट ’ कर दिया गया है। लुधियाना की ‘कोरोना वायरस ’ पीडित महिला एमरजैंसी में रही है। इसके चलते उपचार करने वाले डाक्टरों और स्टाफ पर कोरोना का खतरा है।
 
अस्पताल की स्टाफ नर्स रणदीप कौर जिसकी उस दिन एमरजैंसी में ड्यूटी थी, उसने ही उक्त ‘कोरोना ’ पीड़ित महिला को बिना किट के सबसे पहले हाथ लगाया था। आज जब उसके खांसी और बुखार होने की शिकायत मिली तो तुरंत उसे 14 दिनों के लिए ‘आईसोलेट ’ कर दिया। उसी दिन ड्यूटी पर उपस्थित 3 अन्य स्टाफ नर्सें कुलविन्दर कौर, बलजिन्दर कौर और तेजिन्दर कौर जबकि  दर्जा चौथा कर्मचारी गुरप्रीत सिंह के भी सैंपल लेकर उसको भी आईसोलेट वार्ड में भेजा गया है।             
 

swetha