कोरोना महामारी के दौरान काम कर रही स्टाफ नर्स को नर्सेज डे पर किया गया सम्मानित

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 05:53 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत शर्मा): गुरु नानक देव अस्पताल के लैक्चरार हाल में नर्सिंग एसोसिएशन के प्रधान नरिंदर बुट्टर की अध्यक्षता में फ्लोरिंग नाइंटगेल का 200वां जन्मदिन मनाया गया। कोविड-19 की महामारी को देखते हुए सीमित संख्या में ही गुरु नानक देव अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के 100 के करीब सोशल डिस्टेंस को मुख्य रखते हुए स्टाफ ने मौजूदगी दर्ज़ की। कार्यक्रम में एसजीआरडी कालेज पंधेर की डायरेक्टर कम प्रिंसिपल हरजिंदर पाल कौर मुख्य रूप से पहुंची। उनकी ओर से कोरोना मरीजों को फल बांटे गए और कोरोना में डयूटी कर रहे नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी के चलते कोरोना मरीजों का ईलाज कर रही नर्सिंग स्टाफ बिष्णु, दिलराज कौर, शरन, सर्बजीत कौर व सुखविंदरबीर कौर जो शुरु से ही फ्रंट लाईन पर होकर डयूटी कर रही है को भी सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि हरजिंदर पाल कौर ने कहा कि कोरोना महामारी की में डाक्टर, नर्सेस मेन फ्रंट लाईन पर काम कर रहे है, इन्हें हमारा सलाम है। इस अवसर पर नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुरिंदर कौर, परमजीत कौर, सुखवंदरबीर, नर्सिंग यूनियन के मैंबर वीना कुमारी, लखविंदर कौर, गुरिंदर पाल कौर, नीलम, दिलराज, जतिंदर डैंटल कालेज, नसीब कौर, परमदीप, राज कौर, पैरामेडिकल आगू नरिंदर सिंह, प्रेम चंद और जतिन शर्मा, संजीव कुमार, जतिंदर ढिल्लो आदि मौजूद थे। इसी तरह जिला स्तरीय सिविल अस्पताल में सेहत विभाग एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रधान जसवीर कौर के नेतृत्व में नर्सिंग डे मनाया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन पंडित राकेश शर्मा द्वारा नर्सेज को सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यों की सराहना की इस अवसर पर अस्पताल के सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉक्टर चरणजीत डॉक्टर अरुण भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News