अमृतसरः धमाके के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, लाशों को पुतलीघर चौक में रखकर दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 04:10 PM (IST)

अमृतसर(सरबजीत): थाना कैंटोनमैंट के अधीन पड़ते क्षेत्र लव-कुश नगर पुतलीघर में सोमवार को हुए बम धमाके के बाद मृतकों के परिजनों का गुस्सा फूट गया है। परिजनों ने मृतकों की लाशों को पुतलीघर चौक में रखकर रोष प्रदर्शन किया। पारिवारिक सदस्यों की मांग है कि मृतकों के वारिसों को 10-10 लाख रुपए दिए जाए जबक  पंजाब सरकार ने मृतकों को 2-2 लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है और घायलों का फ्री इलाज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही इस मामले की जांच करने के लिए स्पैशल इन्वैस्टीगेशन ऑफिसर को जांच सौंपी गई है।

गौरतलब है कि थाना कैंटोनमैंट के अधीन पड़ते क्षेत्र लव-कुश नगर पुतलीघर में सोमवार देर शाम कबाड़ को एक घर में छांटा जा रहा था। इसी दौरान एक बड़ा ब्लास्ट हो गया और इससे 2 व्यक्तियों की मौत हो गई वहीं 1 अढ़ाई साल के बच्चे सहित 5 लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग निजी सरकारी अस्पतालों में दाखिल करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल, डी.सी.पी. लॉ एंड आर्डर जगमोहन सिंह, डी.सी.पी. इन्वैस्टीगेशन मुखविन्दर सिंह भुल्लर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। 


Vaneet