आजादी दिवस पर कोरोना मृतकों का संस्कार करने वाले पटवारी करतार को नहीं दिया स्टेट अवार्ड

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 11:17 AM (IST)

अमृतसरः कोरोना महामारी के दौरान 40 कोरोना मृतकों का संस्कार करने वाले पटवारी करतार सिंह को एक बार फिर से प्रशासन ने नजरअंदाज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पटवारी करतार सिंह ने पद्मश्री निर्मल सिंह खालसा सहित नगर निगम के एक्सियन जसविन्दर सिंह का भी संस्कार किया था। यह वो दौर था जब कोरोना की इतनी दहशत थी कि लोग अपने रिश्तेदारों का संस्कार तक नहीं कर रहे थे लेकिन पटवारी करतार ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मृतकों का संस्कार किया।

बता दें कि जिस तरह के साथ ज़िला प्रशासन पटवारी करतार सिंह की सेवाओं को नजरअंदाज कर रहा है, वह एक बड़ा प्रश्न खड़ा कर रहा है कि रेवेन्यू पटवार यूनियन की तरफ से भी पटवारी करतार सिंह को सम्मानित करने के लिए राज्य स्तर पर पंजाब सरकार को सिफ़ारिश की थी लेकिन यूनियन की अपील को भी प्रशासन ने नजरअंदाज कर दिया। आज़ादी दिवस समागम में मिलने वाले स्टेट अवार्ड की बात करें तो ज़िले के कुछ अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि कुछ ऐसे सिफारिशी लोगों को स्टेट अवार्ड दिए जा रहे है जिन्होंने कोरोना महामारी दौरान कोई हिम्मतवाला काम नहीं किया।

Content Writer

Vatika