इंडियन एक्स सर्विस लीग की नई कमेटी का चुनाव

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 03:49 PM (IST)

कपूरथला(मल्होत्रा): इंडियन एक्स सर्विस लीग कपूरथला की एक मीटिंग का आयोजन स्थानीय स्टेट गुरुद्वारा साहिब कपूरथला में रत्न सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से नई कमेटी का चुनाव किया गया।

मीटिंग दौरान कैप्टन गुरदीप सिंह को चेयरमैन व कैप्टन बलवीर सिंह को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर चुने हुए पदाधिकारियों ने अपनी कमेटी का चुनाव किया, जिसमें कैप्टन रत्न सिंह सीनियर उपाध्यक्ष तथा सूबेदार हरभजन सिंह, सूबेदार मेजर जसवंत सिंह, प्यारा सिंह, सूबेदार प्रीतम सिंह व सूबेदार पूर्ण सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त जसवंत सिंह को महासचिव, गुरदेव सिंह बल, सूबेदार लक्ष्मण सिंह व कैप्टन जोगिन्द्र सिंह को सचिव एवं सिपाही महिन्द्र सिंह को कैशियर की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि हुकूमत सिंह को प्रैस सचिव बनाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News