हैरानीजनक कारनामा, पनबस आजाद यूनियन के प्रदेश प्रधान साथी ड्राइवर सहित काबू

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 12:00 PM (IST)

जालंधर : पनबस आजाद यूनियन के प्रदेश प्रधान रजिन्द्र कुमार को साथी ड्राइवर के साथ मिलकर सरकारी पनबस से 70 लीटर के करीब डीजल चोरी करने के आरोपों में काबू किया गया है। वहीं इस बस के कंडक्टर के पास 340 रुपए का कैश अधिक पाया गया जिसके चलते गबन का केस बनाया गया है। नेपाल बार्डर पर टनकपुर जा रही जालंधर डिपो-2 की बस के खिलाफ शनिवार रात 2 बजे करीब हरिद्वार के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जालंधर-1 व 2 डिपुओं के जी.एम. (जनरल मैनेजर) की अध्यक्षता में बनी टीमों द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। डिपो-2 के सब-इंस्पैक्टर सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता वाली टीम ने योजना बनाकर रात 2 बजे यह केस पकड़ा।

घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार शाम 5.40 पर जालंधर के डिपो-2 की पनबस नंबर पी.बी.08-ई.सी.-4526 बस अड्डे से नेपाल के बार्डर के नजदीक टनकपुर जाने के लिए रवाना हुई। लंबे रूट की बस होने के कारण इस बस में आजाद यूनियन के प्रधान व ड्राइवर संख्या (पी.टी. 157) रजिन्द्र कुमार व पवन कुमार (पी.टी. 146), (सी.टी.सी-6) हरदीप सिंह बस में कंडक्टर के तौर पर तैनात किया गया था। बस की एवरेज कम होने की मिल रही जानकारी के आधार पर जालंधर डिपो-1 के जी.एम. मनिंदरपाल सिंह व डिपो-2 के जी.एम. जसविंदर सिंह चाहल द्वारा उक्त बस के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए। डिपो-2 के सब-इंस्पैक्टर सुखविंदर सिंह, डिपो-1 से मनदीप सिंह, परमजीत सिंह, हरदीप सिंह भिंडर द्वारा बस का पीछा करना शुरू किया गया व इन्हें काबू करके रिपोर्ट बनाई गई है।

डीजल चोरी के मामले में ड्राइवरों का ब्लैक लिस्ट होना तय माना जा रहा है, इसके चलते विभाग इन्हें सस्पैंड करेगा। चैकिंग स्टाफ ने इसकी रिपोर्ट बनाकर जी.एम. को सौंप दी है। सोमवार को विभागीय कार्रवाई होगी। विभाग ने तुरंत प्रभाव से आरोपियों को काम न करने के आदेश दे दिए। विभाग द्वारा आरोपी बनाए गए व्यक्ति फिलहाल बस के साथ ही चल रहे हैं, उक्त बस सोमवार को वापस जालंधर पहुंचेगी। जिस रूट की बस से उक्त केस पकड़ा गया है, उस रूट पर उस समय जालंधर के डिपो से संबंधित कोई और बस उपलब्ध नहीं रहती। इसके चलते विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस के आगे भेज दिया। बताया जा रहा है कि टनकपुर जाने वाले यात्रियों द्वारा टिकटें ली जा चुकी थी, जिसका रिफंड करना संभव नहीं था।

गुड़ बनाने वाले बेलने के पास निकाला जा रहा था डीजल

इंस्पैक्टर सुखविंदर ने बताया कि हरिद्वार के बस अड्डे से निकलने के बाद उक्त ड्राइवरों ने बस को आऊट ऑफ रूट करके लिंक रोड पर डाल दिया। थोड़ा आगे जाकर गुड़ बनाने वाले बेलने के पास उक्त बस रोकी और इससे डीजल निकालना शुरू किया गया। इस दौरान उन्होंने मौके पर जाकर रंगे हाथों आजाद यूनियन के प्रधान रजिन्द्र को साथी के साथ काबू किया।

ड्राइवर की तबीयत बिगड़ी, विभाग ने भेजा दूसरा ड्राइवर

वहीं आजाद यूनियन के प्रधान रजिन्द्र कुमार व उसके साथी द्वारा एकदम से तबीयत खराब होने की बात कही गई। इस पर चैकिंग स्टाफ ने उक्त ड्राइवरों को बस चलाने से मना कर दिया। विभाग द्वारा नजदीक से दूसरे ड्राइवर का प्रबंध किया गया। अधिकारियों का कहना था कि तबीयत खराब होने के कारण बस चलाने का रिस्क नहीं लिया जा सकता था। वहीं, बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर कई तरह के तथ्य दे रहा था लेकिन चैकिंग टीम ने एक नहीं सुनी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila