जलालाबाद की झड़प के बाद शेर सिंह घुबाया का सुखबीर बादल पर बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 02:29 PM (IST)

जलालाबाद: जलालाबाद की तहसील कांप्लेक्स में हुई हिंसक झड़प के बाद पूर्व सांसद शेर सिंह घुबाया ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि दिल्ली में भाजपा को छोड़ बाकी पार्टियों के सांसद काले चोगे पहनकर खेती कानून रद्द करवाने के लिए बैठे हैं और पंजाब और अन्य राज्यों के किसान 2 महीने से दिल्ली बैठे हैं जबकि सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद में अपनी राजनीतिक ज़मीन बचाने के लिए गुंडा तत्वों का सहारा लेकर माहौल ख़राब कर रहे हैं। 
 
घुबाया ने कहा कि पंजाब में अकाली दल का अस्तित्व खतरे में है और अब सिर्फ़ अपने अस्तित्व को कायम रखने के लिए हिंसक झड़प का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से किसानी मुद्दों को लेकर सर्वदलीय मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें अकाली दल के प्रधान का होना भी लाज़िमी थी लेकिन शिरोमणि अकाली दल के प्रधान तो नगर कौंसिल चुनावों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को विधायक रमिंदर आंवला अपने वर्करों का  फार्म भरवाना चाहते थे लेकिन दूसरी तरफ़ सुखबीर सिंह बादल अपनी सेना लेकर माहौल को ख़राब करते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक ज़मीन बचाने की ऐसी भद्दी लालसा को लोग बर्दाशत नहीं करेंगे।

Vatika