ओडीशा में गुरु स्थानों पर बैंस भाइयों का बयान शिरोमणि कमेटी ने बताया गुमराह करने वाला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 12:07 PM (IST)

अमृतसर(दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ओडीशा के जगन्नाथ पुरी में स्थित श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित गुरु स्थानों पर सिमरजीत सिंह बैंस और बलविन्दर सिंह बैंस के बयान को गुमराह करने वाला और शोशेबाजी बताया है। शिरोमणि कमेटी के सीनियर मीत प्रधान भाई रजिन्दर सिंह मेहता ने बताया कि मंगू मठ को लेकर प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल के निर्देश पर कमेटी के वफद ने वहां के प्रशासन से 16 दिसम्बर को मीटिंग की है, जिसमें जिला कलैक्टर ने मंगू मठ को सुरक्षित रखने का भरोसा दिया था। इसके बाद वफद ने अपनी रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को 19 दिसम्बर को सौंप दी थी। इसके अलावा गुरुद्वारा श्री बाऊली मठ साहिब के विकास और सेवाओं को लेकर भी करीब दो महीने पहले शिरोमणि कमेटी द्वारा ओडीशा सरकार से समझौता किया है, जिस पर कमेटी के अधिकारियों के अलावा ओडीशा सिख प्रतिनिधि बोर्ड के नुमाइंदों ने हस्ताक्षर किए हैं। 

उन्होंने कहा कि बैंस भाई गुरुद्वारा श्री बाऊली मठ साहिब को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि इस स्थान के बारे में स्थिति पहले से स्पष्ट है। उन्होंने इस मामले को राजनैतिक हितों के लिए इस्तेमाल करने की चालाकी की है। उन्होंने बैंस भाइयों से कहा कि समाचारों में बने रहने और कौम में दुविधा पैदा करने से गुरेज करें। यहां तक कि मंगू मठ के नजदीक सुंदरीकरण के दौरान सामने आए एक पुरातन कुएं को भी सरकार संभाल रही है। इस मौके पर मैंबर सुरजीत सिंह भिट्टेवड्ड, सचिव अवतार सिंह सैंपला, सुखदेव सिंह भूराकोहना, सकत्तर सिंह, कुलविन्दर सिंह रमदास भी मौजूद थे।

Edited By

Sunita sarangal