भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर सिमरजीत सिंह बैंस का बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 04:07 PM (IST)

लुधियाना (पाली): पंजाब में जबसे 14 फरवरी विधानसभा मतदान होने का ऐलान हुआ है, राजनीतिक सरगर्मियां गर्माई नजर आ रही हैं। आए दिन कोई न कोई पार्टी में शामिल हो रहा है और कोई गठजोड़ कर रहा है। इसी लड़ी अधीन एक निजी चैनल की तरफ से लोग इन्साफ पार्टी प्रधान विधायक सिमरजीत सिंह बेस का भाजपा में शामिल होने की खबरें को सिरे से नकारते  कहा कि लोग इन्साफ पार्टी पंजाब की राजनीतिक पार्टियों के बाद एक ही ऐसी पार्टी है, जिसने पंजाब के हितों के लिए अपनी, जानों की परवाह न करते हुए भी संघर्ष लड़ा है। निजी चैनल अपनी प्रभाव बढ़ाने के लिए जो लोगों को गुमराह करने की कोशिशें कर रहा है, उसकी हमेशा गिरावट ही होती है। बैंस ने कहा कि लोग इन्साफ पार्टी के पंजाब के 117 हल्कों की बड़ी जत्थेबंदी है। लोग इन्साफ पार्टी के एम.एल.ए., दर्जनों काऊंसलर, जिला प्रधान, सरपंच, पंच, ब्लाक समिति सदस्यों की बड़ी पार्टी है।

यह भी पढ़ेंः दलित वोट बैंक पाने के लिए कांग्रेस चन्नी को इस सीट से उतार सकती है चुनाव में

उन्होंने कहा कि लोग इन्साफ पार्टी आने वाले दिनों में पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर जो पार्टी पंजाब के हितों के लिए काम करेगी, उसके साथ गठजोड़ कर सकती है परन्तु शामिल होने बारे कभी सोच भी नहीं सकती। ऐसी झूठी अफवाहों से पंजाब निवासी सचेत रहें। बताने योग्य है कि बीते दिनों लोग इन्साफ पार्टी के नेता सिमरजीत सिंह बैंस और उनके भाई बलविन्दर सिंह बैंस दोनों भाई बी.जे.पी. में शामिल होने की खबर आई थी। बैंस भाइयों की भाजपा में शामिल होने की सूत्रों से मिल रही खबरों ने राजनीतिक पार्टियों में चर्चा छेड़ दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

  

News Editor

Urmila