पंजाब समेत राज्यों ने कहा टीके खत्म, केंद्र बोला-इनके पास 1 करोड़ खुराकें

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 10:17 AM (IST)

जालन्धर/नई दिल्ली(धवन/एजैंसियां): कोरोना टीके की कमी और आपूर्ति को लेकर अनिश्चितता के बीच पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु व जम्मू-कश्मीर में 1 मई से 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं होगा। इन राज्यों ने तीसरे चरण से इस टीकाकरण अभियान की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को साफ कर दिया कि वे टीका अभियान टाल रहे हैं। 

गुजरात के कुल 33 में से मात्र 10 जिलों में ही शनिवार से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण हो सकेगा। राज्यों की इस विवशता के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी टीकों की 1 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं और अगले 3 दिनों में उन्हें करीब 20 लाख और खुराकें मुहैया करा दी जाएंगी। केंद्र सरकार अब तक करीब 16.33 करोड़ टीके (16,33,85,030) राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त उपलब्ध करा चुकी है। 

 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vatika