चीफ खालसा दीवान के चुनाव पर लगे स्टे की सुनवाई 17 दिसंबर तक टली

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 07:02 PM (IST)

अमृतसर(ममता): चीफ खालसा दीवान की 2 दिसंबर को होने वाले चुनाव पर लगे स्टे संबंधी सुनवाई आज माननीय अदालत की ओर से 17 दिसंबर तक टाल दी गई है। चुनाव पर स्टे चीफ खालसा दीवान के मैंबर हरजीत सिंह सचदेवा की ओर से 1 दिसंबर को दायर की याचिका पर दिया गया था। इस मामले में चीफ खालसा दीवान के कार्यकारी प्रधान धनराज सिंह को वोटर सूची में संशोधन न करने के मामले और तलब किया गया था। 

आज दीवान की ओर से जहां माननीय अदालत में अपना पक्ष रखा गया, वहीं ही चड्डा धड़े की ओर से अध्यक्षीय पद के उम्मीदवार सरबजीत सिंह के पुत्र चन्नजीत सिंह और दीवान के मैंबर अमरीक सिंह भाटिया की और से धारा 1/10 के अंतर्गत इस मामलों में अपील दायर करके इस केस को मजबूती प्रदान की गई। उधर दूसरी ओर निर्मल सिंह धड़े की ओर से भी 10 दिसंबर को स्टे तोडऩे संबंधी अदालत में अपील दायर की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News